जयपुर. फेसबुक पर किसी विदेशी महिला से दोस्ती करने के पहले आप सावधान हो जाइए कि कहीं आप शातिर ठगों के निशाने पर तो नहीं है. एक साइबर गिरोह फेसबुक पर लोगों को विदेशी महिलाओं से दोस्ती करवाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. गिरोह के लोग फेसबुक पर महिलाओं के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसा कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है.
पढ़ेंःकस्टमर केयर अधिकारी बनकर 1 लाख रुपए से अधिक की ठगी, ठग जामताड़ा से गिरफ्तार
प्रदेश में इस तरह के कई मामले सामने भी आते रहे हैं. इसी तरह से जयपुर जिले के कालाडेरा थाना इलाके में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है. कालाडेरा थाना पुलिस ने जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर साइबर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह से जुड़े शातिर अपराधी भोले-भाले लोगों को फेसबुक के जरिए विदेशी महिलाओं से दोस्ती करवाने के नाम पर अपने जाल में फंसा कर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
कालाडेरा थाना इलाके के साहिबरामपुरा गांव निवासी मनीष कुमार भी शातिर ठगों का शिकार हो गया. ठगों ने मनीष कुमार को विदेशी महिला से दोस्ती कराने के नाम पर 1 लाख 35 हजार रुपयों का चूना लगा दिया. पीड़ित ने कालाडेरा पुलिस थाने में इसको लेकर मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने इस पूरे मामले में अनुसंधान कर शनिवार को दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गोविंदगढ़ डिप्टी संदीप सारस्वत ने बताया कि आरोपी नजरुल आलम और शिवम राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी नई दिल्ली के रहने वाले हैं. शातिर ठग नई दिल्ली से ही यह पूरा गिरोह चला रहे थे.