जयपुर. गलत बयानबाजी के मामले में पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा का प्रकरण प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति को सौंप दिया गया है. हाल ही में रोहिताश्व शर्मा ने प्रदेश भाजपा संगठन की ओर से जारी नोटिस का जवाब दिया था, जिसके बाद यह प्रकरण अनुशासन समिति के पास सौंपा गया है.
प्रकरण अनुशासन समिति को सौंपा जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय है. यह माना जा रहा है कि अगर अनुशासन समिति के पास प्रकरण भेजा गया है, तो फिर इस मामले में कार्रवाई की संभावना ज्यादा है. मतलब अनुशासन समिति पूर्व मंत्री रोहिताश्व शर्मा पर जल्द ही अनुशासन का डंडा चला सकती है.