जयपुर.राजधानी के प्रताप नगर थाना इलाके में सेक्टर 18 में परचून की दुकान में बदमाश की ओर से आग लगाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें बदमाश की ओर से परचून की जिस दुकान में आग लगाई गई. उसी दुकान के ऊपर पहली मंजिल पर दुकान संचालक ज्ञानचंद्र अग्रवाल अपने परिवार के साथ रहता है. गनीमत रही की समय रहते आगजनी का पता चल गया.
परचून की दुकान में आग लगाने का मामला वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. बता दें कि प्रतापनगर सेक्टर 18 में ज्ञानचंद्र अग्रवाल की परचून की दुकान में आग लगाने वाला बदमाश देर रात 1:45 बजे कंबल ओढ़कर दुकान के बाहर पहुंचा. जहां सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश ने सबसे पहले रबड़ की एक पाइप शटर के नीचे से परचून की दुकान के अंदर डाली.
उसके बाद बदमाश ने आग लगा दी. वहीं, आग लगाने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया. आगजनी के चलते उठे धुएं के कारण दम घुटने पर परिवार के एक सदस्य की आंख खुली तो उसने पहली मंजिल तक लपटें उठती हुई देखी. जिसपर तुरंत दमकल को इसकी सूचना दी गई और मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक दुकान और गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
पढ़ें:स्वच्छता मिशन को सफल बना रहा पाली, अगले 30 वर्षों तक शहर रहेगा एकदम साफ-सुथरा, जानें कैसे ?
अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुटी हुई है. साथ ही इस पूरी वारदात के पीछे बदमाश के साथ उसके कुछ अन्य साथियों के शामिल होने की भी संभावना जताई जा रही है.