राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मानसागर झील में मछलियों के मरने का मामला, स्थानीय विधायक महेश जोशी ने कहा- गंभीर है मामला - मानसागर में मछलियों की मौत

जयपुर के सांभर में पक्षियों की मौत के बाद अब राजधानी के ऐतिहासिक मानसागर झील में बड़ी तादाद में मरी हुई मछलियां पाई गईं. जिस पर स्थानीय विधायक और राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि मामला गंभीर है. जल्द ही मामले पर अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे.

death of fish in Mansagar, जयपुर न्यूज
मानसागर झील में मछलियों के मरने का मामला

By

Published : Jan 24, 2020, 5:38 PM IST

जयपुर.जिले की सांभर झील में हाल ही में हजारों पक्षियों की मौत का मामला अभी ठंडा पड़ा है कि अब जयपुर की ऐतिहासिक मानसागर झील में बड़ी तादाद में मछलियों के मरने का मामला सामने आया है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद विधानसभा के सचेतक और हवामहल विधानसभा से विधायक महेश जोशी से बात की.

मानसागर झील में मछलियों के मरने का मामला

इस पर महेश जोशी ने कहा कि उन्हें इस बात की सूचना मिली है और आज सदन की बैठक होने के चलते वह इस मामले को अब तक नहीं देख पाए हैं, अब वह सदन से फ्री हो गए हैं और यह गंभीर मामला है और मछलियों के मरने के क्या कारण रहे, इसे किस तरीके से दूर किया जा सकता है.

पढ़ें- राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीकर के डॉक्टरों की पहल, 6 बेटियों को लिया गोद

साथ ही उन्होंने बताया कि वे इसे लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे. गौरतलब है कि राजस्थान विधानसभा के सचेतक महेश जोशी हवामहल विधानसभा से विधायक भी हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र में ही मानसागर झील आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details