राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर बोले सीएम गहलोत, कहा- रिपोर्ट मंगवाई है, उसके बाद होगी कार्रवाई - Kota Jk loan Hospital News

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी रिपोर्ट मंगवाई गई है. उन्होंने कहा कि तथ्यात्मक रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Kota Jk loan Hospital News ,कोटा जेकेलोन अस्पताल
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Dec 27, 2019, 4:27 PM IST

जयपुर.प्रदेश के कोटा जिले के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत के बाद राज्य सरकार ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. सीएम अशोक गहलोत के निर्देश पर एक कमेटी का गठन किया गया है. इस पूरे मामले की जांच चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया करेंगे.

राजस्थान के कोटा स्थित जेके लोन अस्पताल में बीते 1 महीने में 77 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है, तो वहीं अस्पताल में पिछले 2 दिनों में ही 10 बच्चों की मौत हो गई है, यह सभी बच्चे आईसीयू में भर्ती थे. वहीं, अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर हो गया है.

जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत की होगी जांच, सीएम के निर्देश पर बनाई गई कमेटी

बच्चों की मौत के बाद हरकत में आई राज्य सरकार ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि इस मामले को लेकर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया को पूरे मामले की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है. साथ ही सीएमओ में एक टीम का गठन भी किया गया है, जिसमें एसएमएस मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त प्राचार्य डॉ. अमरजीत मेरा और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक भटनागर शामिल हैं.

इस टीम में शामिल सभी सदस्य बच्चों की मौत के कारणों को लेकर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह टीम देखेगी कि इस मामले में क्या सच्चाई है और इस तरीके की रिपोर्ट क्यों आ रही है. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details