जयपुर.राजधानी में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर क्रेडिट कार्ड खाताधारक के पास पहुंचने से पहले ही साइबर ठगों ने धारक के खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया. जब पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दी तो एक बार पुलिसकर्मी भी चकित रह गए.
साइबर ठगी का यह अनोखा मामला राजधानी के सांगानेर सदर थाने में दर्ज किया गया है. गीता विहार में रहने वाले श्याम सुंदर शर्मा ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने गत दिनों पूर्व एक बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया. आवेदन करने के 10 दिन बाद तक भी क्रेडिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ और इस दौरान एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर केवाईसी कराने को कहा.