राजस्थान

rajasthan

बैंक से क्रेडिट कार्ड पहुंचने से पहले ही खाताधारा हुआ ठगी का शिकार

By

Published : Feb 11, 2021, 10:45 PM IST

जयपुर के सांगानेर थाना क्षेत्र में गुरुवार को साइबर ठगी का एक मामला सामने आया. ठग ने धारक के खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Cyber fraud case in Jaipur,  Jaipur Police News
सांगानेर थाना क्षेत्र

जयपुर.राजधानी में साइबर ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पर क्रेडिट कार्ड खाताधारक के पास पहुंचने से पहले ही साइबर ठगों ने धारक के खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया. जब पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दी तो एक बार पुलिसकर्मी भी चकित रह गए.

साइबर ठगी का यह अनोखा मामला राजधानी के सांगानेर सदर थाने में दर्ज किया गया है. गीता विहार में रहने वाले श्याम सुंदर शर्मा ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने गत दिनों पूर्व एक बैंक से क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया. आवेदन करने के 10 दिन बाद तक भी क्रेडिट कार्ड प्राप्त नहीं हुआ और इस दौरान एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर केवाईसी कराने को कहा.

पढ़ें-जोधपुर में कार पर सवार होकर आए चोरों ने गोदाम में किया चोरी का प्रयास, करतूतें सीसीटीवी कैमरे में कैद

फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम आशीष कुमार शर्मा बताया और केवाईसी अपडेट करने के नाम पर पीड़ित से उसके बैंक खाते की जानकारी मांगी. उसके बाद साइबर ठग ने श्याम सुंदर शर्मा के खाते से 7 बार ट्रांजैक्शन कर कुल 2 लाख रुपए निकाल लिए. पीड़ित के मोबाइल पर जब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के मैसेज आए तब जाकर उन्हें ठगी का पता चला. उसके बाद पीड़ित ने सांगानेर सदर थाने पहुंच ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया. फिलहाल, पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details