जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को शून्यकाल (Zero hour of Rajasthan assembly) के दौरान विधायकों ने प्रदेश में जीरा और चने की फसल खराबी का मामला (crop failure of cumin and gram) उठाकर सरकार से विशेष गिरदावरी करवाने और प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की मांग की. शून्य काल में भाजपा विधायक नारायण सिंह देवल और ज्ञानचंद पारख ने यह मामला उठाया. विधायक जबर सिंह सांखला ने कोरोना के चलते मौत का शिकार हुए सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति में शीतलता देने की मांग की.
शून्यकाल में स्थगन के जरिए भाजपा विधायक नारायण सिंह देवल ने यह मामला उठाते हुए कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र और जालोर जिले एवं आसपास इस बार जीरे की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. गर्मी और तेज हवा से करीब 70 से 80 फ़ीसदी जीरे की फसलें खराब हो गईं हैं. देवल ने कहा कि पिछले 2 साल से यहां के किसान लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सरकार प्रभावित किसानों की मदद करे और जल्द से जल्द विशेष गिरदावरी कराए.
पढ़ें.बजट सत्र में पहली बार बिना विरोध के प्रश्नकाल, एक सवाल पर कटारिया को मिला स्पीकर का साथ