जयपुर. राजधानी की जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने शातिर कछुआ गैंग का पर्दाफाश किया है. जादुई और चमत्कारी कछुआ देने और कछुए की दोगुनी कीमत दिलवाने का झांसा देकर 5.5 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में बाबूलाल बावरिया और रोहिताश बावरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में कई लोगों से ठगी की वारदात करना भी कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कछुआ बरामद करने का प्रयास कर रही है.
पुलिस के मुताबिक पीड़ित गंगाराम ने आरोपी बाबूलाल और रोहिताश के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया था. आरोपियों के पास एक कछुआ था. वह कछुआ दिखाकर लोगों से ठगी करते हैं. आरोपियों ने पीड़ित को 11 लाख रुपए में जादुई और चमत्कारी कछुआ दिलाने की बात कही और कछुए को बाद में दोगुनी कीमत में बिकवाने का आश्वासन भी दिया.
इस पर पीड़ित लालच में आकर उनकी बातों में फंस गया. आरोपियों ने 5.5 लाख रुपये पीड़ित से ले लिए, आरोपी पैसे लेकर फरार हो गए. पीड़ित गंगाराम काफी दिनों तक कछुआ आने का इंतजार करता रहा, लेकिन आरोपी कछुआ लेकर नहीं पहुंचे. जिसके बाद पीड़ित ने थाने में पहुंचकर ठगी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.