जयपुर. शहर के सोडाला थाना इलाके में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की बहू की तस्वीर और नाम-पते का गलत इस्तेमाल कर लोन के लिए अप्लाई किया गया है. वहीं, लोन देने के लिए सभी फॉर्मेलिटी को पूरा करने और लोन की मांग करने वाले व्यक्ति का सत्यापन करने के लिए जब बैंक से कर्मचारियों की टीम ऊर्जा मंत्री के बहू के आवास पर पहुंची तब जाकर उन्हें वारदात का पता चला. इसके बाद ऊर्जा मंत्री की बहू ने सोडाला थाने पहुंच अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें-अलवर: फर्जी नंबर प्लेट बनाकर गाड़ी चलाने और धोखाधड़ी के आरोप में युवक गिरफ्तार
एसएचओ सोडाला धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला की बहु प्रियंका कल्ला की तस्वीर और नाम पते का गलत इस्तेमाल कर अज्ञात व्यक्ति ने बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया था. हालांकि बैंक से कितने रुपयों का लोन लेने के लिए अप्लाई किया गया और साथ ही अप्लाई करने वाला व्यक्ति कौन है अभी इसके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लग पाई है. इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस द्वारा बैंक से संपर्क कर जानकारी लेने की प्रयास कर रही है. मामला राजस्थान के एक मंत्री के परिवार के सदस्य से जुड़ा है जिसके चलते तुरंत एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
नई आवासीय कॉलोनी में प्लॉट देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
शहर की चित्रकूट थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नई आवासीय कॉलोनी में प्लॉट देने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी विधवा महिलाओं को झांसे में लेकर उनकी जमीनों के नाम पर लोगों से ठगी करता था. वहीं, पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में आरोपी विकास शर्मा को गिरफ्तार किया है.