जयपुर.राजस्थान में बसपा के राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम और प्रदेश प्रभारी सीताराम सिला को बसपा के नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय पर मुंह काला करके गधों पर बैठाकर घुमाया. वहीं, यह पूरा घटनाक्रम मंगलवार सुबह जयपुर स्थित बसपा पार्टी मुख्यालय पर हुआ.
बता दें कि मामले के बाद पूरे देश में राजनीति तेज हो गई है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी इस मामले में ट्वीट करते हुए इस हमले के लिए ना केवल राजस्थान की कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार बताया बल्कि इसके साथ ही उन्होंने इसे कांग्रेस की घिनौनी हरकत भी कह दिया.
बसपा पदाधिकारियों की पिटाई का मामला वहीं, मायावती के आरोपों पर बोलते हुए गहलोत सरकार के मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि यह बसपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आपसी द्वेष का मामला है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस निष्पक्ष जांच करेगी और जो गलत होगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी करेगी. यादव ने कहा कि मायावती राजस्थान से दूर बैठी हैं, ऐसे में उन्हें सच्चाई का पता नहीं है.
पढ़ेें- BSP के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर के साथ अभद्रता पर मायावती ने कांग्रेस सरकार को चेताया, कहा- ऐसी घिनौनी हरकतों से बाज आए कांग्रेस
मंत्री राजेंद्र यादव ने बसपा के विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि कांग्रेस उन्हें जबरन अपनी पार्टी में नहीं लाना चाहती थी. उन्होंने कहा कि पार्टी में आने का निर्णय बसपा के विधायकों का खुद का था और कांग्रेस के साथ मिलकर वह काम करना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने बसपा पार्टी ज्वॉइन की.