जयपुर. बूंदी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की कार पर पथराव और काले झंडे दिखाने की घटना (Congressmen showed black flags to BJP state president) अब तूल पकड़ती जा रही है. मामले में भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना ( Ramlal Sharma targets gehlot Government) साधा.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयकृत पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष के ऊपर हमले की घटना के बाद 323, 341 की धारा में मुकदमा दर्ज करना और एक साधारण व्यक्ति की ओर से सोशल मीडिया पर कैबिनेट मंत्री का पेपर लीक मामले में हाथ होने की बात पर एसएसटी में मुकदमा दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करना, ये राजस्थान सरकार की दोहरी राजनीति सामने लाती है.
पढ़ें- Satish Poonia Reply on Attack : जयपुर में पूनिया ने किया शक्ति प्रदर्शन, कहा- मैं डरने वाला नहीं...अंतिम दम तक करूंगा मुकाबला
शर्मा ने कहा कि गांधीवादी विचारों की बात करने वाली गहलोत सरकार प्रदेश के जनप्रतिनिधियों के साथ राष्ट्रीय पार्टी के नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. एक ओर राष्ट्रीय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के कोटा प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर उन पर हमला किया. इतना ही नहीं अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया और उसके बावजूद पुलिस प्रशासन के की ओर से जो एफआईआर दर्ज की जाती है वह 323, 341 के अंदर एफआईआर दर्ज की गई है. यह दिखाता है कि सरकार हमलावरों को बचाने में लगी है.
रामलाल शर्मा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना रामलाल शर्मा ने कहा कि एक 26 लाख परिवारों की मांग उठाने वाला असलम चोबदार जिसने सोशल मीडिया पर सिर्फ इतना कहा था कि राजस्थान के कैबिनेट मंत्री का भी हाथ पेपर लीक करवाने के अंदर हो सकता है, उन 26 लाख परिवारों की आवाज उठाने वाले व्यक्ति को ही राजस्थान सरकार के मंत्री की ओर से एससी एसटी एक्ट के अंदर मुकदमा दर्ज करना और तत्काल कार्रवाई करना और उसको गिफ्तार करना, यह सब बताता है कि किस तरह से प्रदेश की गहलोत सरकार दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई कर रही है.
कांग्रेस पार्टी गांधीवादी विचारधारा और अहिंसा पर विश्वास करने वाली पार्टी बताती है. प्रदेश के मुखिया अपने आप को गांधीवादी विचारक और नेता बताते हैं. उनके मुख से एक शब्द भी यह नहीं निकला कि लोकतंत्र के अंदर इस तरह की घटनाओं को कहीं बर्दाश्त नहीं किया जाता. इसका मतलब यह है कि राजस्थान सरकार और राजस्थान सरकार के मुखिया के इशारों के ऊपर ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस घटना को अंजाम देने का काम किया है. जब तक कांग्रेस पार्टी माफी नहीं मांगेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करेगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.