राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल संसद के शीतकालिन सत्र में डीजीपी और बाड़मेर एसपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव - जयपुर न्यूज

दिल्ली में शीतकालीन सत्र से पहले हुई एनडीए की बैठक में प्रदेश के कैलाश चौधरी और हनुमान बेनीवाल पर 12 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में हुए हमले का मामला भी उठा. वहीं सोमवार से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र में भी यह मामला सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा संसद के सामने लाया जाएगा. इस दौरान हनुमान बेनीवाल डीजीपी, बाड़मेर एसपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएंगे.

जयपुर न्यूज, jaipur news

By

Published : Nov 17, 2019, 8:40 PM IST

जयपुर. दिल्ली में संसद के शीतकालीन सत्र से पहले हुई एनडीए की बैठक में रविवार को राजस्थान से आने वाले कैलाश चौधरी और हनुमान बेनीवाल पर 12 नवंबर को बाड़मेर के बायतु में हुए हमले का मामला उठा गया. जिसकी जानकारी खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ली.

संसद के शीतकालीन सत्र में सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले का मामला उठेगा

वहीं सोमवार से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राजस्थान के बाड़मेर में हुए केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल पर हमले का मामला भी उठेगा. बेनीवाल इस मामले में प्रदेश के डीजीपी और बाड़मेर पुलिस अधीक्षक के खिलाफ सोमवार को संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव भी लाएंगे.

पढ़ें- EWS आरक्षण के लिए राजपूत समाज ने जताया भाजपा का आभार

सांसद हनुमान बेनीवाल शीतकालीन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक, सीएमओ में कार्यरत विशेष अधिकारी पंजाब कैडर के आईएएस अमित ढाका के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लेकर आने की सूचना है.

आपको बता दें कि हनुमान बेनीवाल ने अपने ईमेल के जरिए इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन, 2 दिन बीत जाने के बावजूद मामले में अब तक इस एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details