राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कांग्रेस नेत्री सहित 3 लोगों के खिलाफ मारपीट व मोबाइल लूटने का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार - Jaipur Police News

राजधानी के विधायकपुरी थाने में जुलाई महीने में एक हाई प्रोफाइल प्रकरण दर्ज किया गया, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, यह पूरा प्रकरण एक अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल लूटने से जुड़ा हुआ है.

कांग्रेस नेत्री पर मारपीट का आरोप, Congress leader accused of assault

By

Published : Nov 16, 2019, 9:00 PM IST

जयपुर. राजधानी के विधायकपुरी थाने में जुलाई महीने में एक हाई प्रोफाइल प्रकरण दर्ज किया गया, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, यह पूरा प्रकरण एक अपार्टमेंट में गार्ड की नौकरी करने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल लूटने से जुड़ा हुआ है.

कांग्रेस नेत्री सहित 3 लोगों के खिलाफ मारपीट व मोबाइल लूटने का मामला

जानकारी के अनुसार विधायकपुरी थाना इलाके में स्थित प्रभूराज अपार्टमेंट सोसाइटी में चौकीदार की नौकरी करने वाले रणवीर चौधरी ने कांग्रेस नेत्री रूक्ष्मणि कुमारी, सिद्धार्थ सिंह नाथावत और उम्मीद सिंह के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़ित चौकीदार रणवीर चौधरी ने एफआईआर में यह जिक्र किया है कि 12 जुलाई को अपार्टमेंट की पार्किंग में कार पार्किंग को लेकर राजस्थान पुलिस के एडीजी अमृत कलश और कांग्रेस नेत्री रूक्ष्मणि के बीच में एक विवाद हुआ था. जिसको लेकर चौकीदार रणवीर सिंह को होटल भरत महल पैलेस के मैनेजर उमेश सिंह ने होटल में ले जाकर सिद्धार्थ सिंह नाथावत और रूक्ष्मणि कुमारी के सामने मारपीट की और उसका मोबाइल छीन लिया.

पढ़ें- अजमेरः कचरा बीनने की आड़ में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला सहित 4 गिरफ्तार

पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी रूक्ष्मणि कुमारी ने चौकीदार रणवीर सिंह को उसकी जासूसी करने का आरोप लगाते हुए पीटा था और उसका मोबाइल छीना था. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पीड़ित चौकीदार रणवीर चौधरी ने विधायकपुरी थाने में जुलाई महीने में एफआइआर दर्ज करवया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार देर रात भरत महल पैलेस होटल के मैनेजर उम्मेद सिंह को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details