राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सचिवालय में पुलिस कर्मियों और अधिकारियों के बीच मारपीट मामले 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 7 लाइन हाजिर - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

सचिवालय में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से सचिवालय के एक अनुभाग अधिकारी और दो कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट मामले के तूल पकड़ने के बाद हरकत में आई सरकार ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया.

fight with secretariat officers, assault in Rajasthan secretariat
सचिवालय में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच मारपीट

By

Published : Dec 28, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 3:51 PM IST

जयपुर. सचिवालय में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से सचिवालय के एक अनुभाग अधिकारी और दो कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ मारपीट मामले के तूल पकड़ने के बाद हरकत में आई सरकार ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया. साथ ही सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के बाद कर्मचारियों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया.

सचिवालय में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के बीच मारपीट

इससे पहले सोमवार को दिनभर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मचारी नेताओं की अगुवाई में सचिवालय परिसर में धरने-प्रदर्शन होते रहे. इस दौरान कर्मचारियों ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और मारपीट के आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.कई बार बैठकों का दौर भी चला, लेकिन बातचीत बेनतीजा रही. जिसके बाद कर्मचारी संगठनों ने मुख्य सचिव निरंजन आर्य को ज्ञापन भी दिया. आनन-फानन में सोमवार देर रात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई. इस मामले में सोमवार को सचिवालय के सभी कर्मचारी एकजुट होकर सचिव निरंजन आर्य से मिलने पहुंचे. कर्मचारियों ने मुख्य सचिव को मामले से अवगत कराया है. कर्मचारियों ने कहा कि SO सुरक्षा मनीष पारीक और दो कंप्यूटर ऑपरेटरों के साथ में मारपीट की गई है. पुलिसकर्मियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की और बाद में पुलिस थाने में उठाकर ले गए.

आरोप लगाया कि एसीपी संजीव कुमार ने भी SO सुरक्षा मनीष पारीक और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की. कर्मचारियों ने इन सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कर्मचारियों ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए. वहीं, सीएस ने इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

पढ़ें-गहलोत सरकार की विफलता गिनाने के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा ने किया विरोध-प्रदर्शन, उड़ाए काले गुब्बारे

बता दें कि 24 दिसंबर की रात्रि करीब 11 बजे अनुभागाधिकारी मनीष पारीक अपनी टीम के साथ सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. इस दौरान सीएमओ के पास प्वॉइंट पर वह सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की ओर से उनके साथ अभद्रता की गई. इसके बाद मामला गरमा गया, जिसके बाद पुलिस कर्मियों की ओर से सचिवालय कर्मचारियों से मारपीट करने के आरोप लगे हैं.

Last Updated : Dec 29, 2020, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details