जयपुर. शहर के बनीपार्क थाने में राजस्थान कांग्रेस सचिव राम सिंह कस्वा ने राहुल गांधी (Case filed against MP Rajyavardhan Singh in Jaipur) के वीडियो को गलत परिपेक्ष्य में चलाने और सोशल मीडिया पर वायरल करने पर मामला दर्ज कराया है. उन्होंने इस संबंध में भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
कांग्रेस नेता ने सांसद राज्यवर्धन सिंह सहित अन्य के खिलाफ दर्ज कराया मामला - Rajasthan hindi news
राहुल गांधी के वीडियो को गलत परिपेक्ष्य में चलाने (Case filed against MP Rajyavardhan Singh in Jaipur) और सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में जयपुर में मामला दर्ज हुआ है. राजस्थान कांग्रेस सचिव राम सिंह ने भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
सांसद राज्यवर्धन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज
बता दें कि राहुल गांधी ने वायनाड में अपने ऑफिस में तोड़फोड़ करने वालों के संदर्भ में बयान दिया था. आरोप है कि उसे एक चैनल ने गलत परिपेक्ष्य में प्रसारित किया था, जिसे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत अन्य भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. इसके चलते जयपुर में राजस्थान कांग्रेस के सचिव रामसिंह ने बनीपार्क थाने में मामला दर्ज कराया है.
Last Updated : Jul 2, 2022, 11:56 PM IST