जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर के दिल्ली रोड पर स्थित एक कब्रिस्तान की जमीन को खुद की जमीन बताकर बेचने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड भी अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है.
जमीन बेचने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की एक्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरा मामला सामने आने के बाद 11 लोगों के खिलाफ गलता गेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद अब गलता गेट पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पढ़ेंःझालावाड़ः प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. खानू खान बुधवाली ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित एक कब्रिस्तान की जमीन जिसका खसरा नंबर 384 और 385 है, वह 1970 से पहले आजादी के वक्त भी कब्रिस्तान की जमीन थी. लेकिन कुछ लोगों ने वहां पर अपना कब्जा जमा लिया और उसकी रजिस्ट्री बनवाकर जमीन की खरीद-फरोख्त करने लगे.
एक्शन मोड में दिखा मुस्लिम वक्फ बोर्ड खानू खान बुधवाली ने बताया कि मामले का पता चलने पर गलता गेट थाने में कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि हमारी तरफ से जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान में जहां-जहां भी राजस्थान मुस्लिम वक्फ बोर्ड की जमीन है, उस पर यदि कोई एक्शन लेना होता है, तो तुरन्त लेते है. प्रदेश में राजस्थान वक्फ बोर्ड की जमीन पर यदि कोई कब्जा है, तो उसे कब्जों से मुक्त करवा कर ही रहेंगे.
पढ़ेंःसीकर : खंडेला में धारदार हथियार से युवक की हत्या, पुलिस नहीं सुलझा पाई गुत्थी
खानू खान बुधवाली ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई प्रदेश में अन्य जगहों पर पहले भी की गई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि बोर्ड की खाली जमीन पर कोई भी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर खुर्दबुर्द करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि कमेटी के कुछ लोग लोभ और लालच में बोर्ड की जमीन बिना पूछे पेट्रोलियम कंपनी, शोरूम को किराए पर दे देते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.