राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप, पिता ने 7 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा - Rajasthan hindi news

जयपुर में युवती के समुदाय विशेष के युवक से विवाह कर लिया. मामले में पिता ने बेटी का अपहरण करने और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए समुदाय विशेष के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज (abducting girl and convert religion in Jaipur)कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

abducting girl and convert religion in Jaipur
abducting girl and convert religion in Jaipur

By

Published : Oct 3, 2022, 6:58 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में युवती के समुदाय विशेष के युवक से दिल्ली जाकर शादी करने का मामला सामने आया है. लड़की के पिता का आरोप है कि बेटी का अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कराकर (abducting girl and convert religion in Jaipur) समुदाय विशेष के युवक ने उसके साथ शादी की है. युवती के पिता ने इस संबंध में समुदाय विशेष के 7 युवकों के खिलाफ झोटवाड़ा थाने में नामजद मामला दर्ज करवाया है. जबकि पुलिस का कहना है कि लड़की बालिग है और वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी.

झोटवाड़ा थाना अधिकारी घनश्याम सिंह राठौड़ के मुताबिक लड़की के पिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है की बेटी का अपहरण करके (Girl father accused of religion conversion) जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया है. पिता ने आरोप लगाया है कि समुदाय विशेष का युवक उनकी बेटी का अपहरण कर ले गया था. इस काम में युवक के साथियों ने उसकी मदद की थी. पिता का आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवकों ने गैंग बना रखी है जो जबरन धर्म परिवर्तन कराने का काम करती है. उनकी बेटी का भी जबरन धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है.

पढ़ें.कोटा में लड़की को मिला प्यार में धोखा! प्रेमी पर लगाया रेप का आरोप...पुलिस बोली लिव-इन का मामला

पुलिस का कहना है कि लड़की के बालिग होने की जानकारी मिली है. युवक और युवती ने दिल्ली जाकर आर्य समाज में शादी की है. पुलिस युवक और युवती की तलाश कर रही है. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट के आधाप पर रविवार को 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो मामला प्रेम विवाह का है. युवती ने परिजनों के खिलाफ जाकर दूसरे धर्म के युवक के साथ दिल्ली जाकर शादी की है. लड़की को बरामद कर बयान दर्ज किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details