राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आत्महत्या के लिए उकसाने वाला नशा मुक्ति शिविर का केयरटेकर गिरफ्तार - जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस

जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस ने नशा मुक्ति केन्द्र के केयरटेकर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. केयरटेकर पर आरोप था कि उसने शिविर में आए एक मरीज को आत्महत्या के लिए उकसाया था. जिसके बाद मरीज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी.

abetment to suicide, जयपुर की मानसरोवर थाना पुलिस

By

Published : Oct 16, 2019, 10:54 PM IST

जयपुर.मानसरोवर थाना पुलिस ने नशा मुक्ति शिविर में इलाज के लिए आए एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिविर के केयरटेकर को गिरफ्तार किया है. आरोपी केयरटेकर ने इलाज के लिए नशा मुक्ति शिविर में भर्ती हुए एक व्यक्ति को इतना प्रताड़ित किया कि उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मानसरोवर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया.

आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार

थाना अधिकारी सुनील झाझरिया ने बताया कि मई माह में राजपाल नामक एक व्यक्ति भृगु पथ स्थित नशा मुक्ति शिविर में इलाज के लिए भर्ती हुआ. जिसकी कुछ दिनों बाद इलाज के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने राजपाल की हत्या का मामला मानसरोवर थाने में दर्ज करवाया.

पढे़ंःEtv Bharat Exclusive: उपचुनाव करो या मरो का...मेरी जीत से कांग्रेस को जीवन : रीटा चौधरी

मामले की जांच करने पर इस बात का पता चला कि नशा मुक्ति शिविर का केयरटेकर पंकज भाटी मृतक को काफी प्रताड़ित किया करता था और उसी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया. जिस पर पुलिस ने आज आरोपी पंकज भाटी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details