जयपुर.मानसरोवर थाना पुलिस ने नशा मुक्ति शिविर में इलाज के लिए आए एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में शिविर के केयरटेकर को गिरफ्तार किया है. आरोपी केयरटेकर ने इलाज के लिए नशा मुक्ति शिविर में भर्ती हुए एक व्यक्ति को इतना प्रताड़ित किया कि उसने तंग आकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने मानसरोवर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया.
थाना अधिकारी सुनील झाझरिया ने बताया कि मई माह में राजपाल नामक एक व्यक्ति भृगु पथ स्थित नशा मुक्ति शिविर में इलाज के लिए भर्ती हुआ. जिसकी कुछ दिनों बाद इलाज के दौरान संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने राजपाल की हत्या का मामला मानसरोवर थाने में दर्ज करवाया.