जयपुर. राजधानी के करधनी थाना इलाके में मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे सातवीं कक्षा के बच्चे का कार बदमाशों ने अपहरण कर (Child Kidnapping in Jaipur) लिया. रास्ते में पुलिस चौकी के पास बच्चे के शोर मचाने पर अपहरणकर्ता उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए. घटना के बाद मंगलम सिटी कालवाड़ रोड निवासी बहादुर सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
करधनी थानाधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि परिवादी ने रिपोर्ट दी है कि उसका 12 वर्षीय बेटा मंगलवार सुबह घर से स्कूल के लिए पैदल रवाना हुआ. स्कूल के पास एक काले रंग की कार में आए चार बदमाशों ने कुछ सुंघा कर उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद बदमाश बच्चे को लेकर तकरीबन 2 घंटे तक आसपास के इलाके में ही घूमते रहे.
पढ़ें:फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने की 10 वर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या, गिरफ्तार
बच्चे के चिल्लाने पर अपहरणकर्ता रेलवे ट्रैक पर छोड़कर भागे: किडनेपर्स ने सुबह 8:30 बजे बच्चे का अपहरण किया और दो घंटे बाद तकरीबन 10:30 बजे बच्चे को होश आया. उस वक्त बदमाश उसे गाड़ी में लेकर कांटा अंडरपास पुलिस चौकी के पास से गुजर रहे थे. पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को देखकर बच्चे ने शोर मचाना शुरू किया तो बदमाश बच्चे को पुलिस चौकी से थोड़ा आगे रेलवे ट्रैक के किनारे कार से उतार कर फरार हो गए. घटना से सहमा बच्चा रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चलते हुए कैलाश नगर आर्मी एरिया के पास स्थित रेलवे फाटक पर पहुंचा. रेलवे ट्रैक के किनारे चलते हुए आ रहे बच्चे को देखकर जब रेलवे फाटक पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे संभाला तो बच्चा रोने लगा और उन्हें आपबीती बताई.
बच्चे ने परिजनों की सुनाई आपबीती: इसके बाद बच्चे ने अपने परिजनों का मोबाइल नंबर कर्मचारियों को बताया और उन्होंने बच्चे के परिजनों से संपर्क किया. इसके बाद बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ घर ले आए. घर आने के बाद बच्चे ने परिजनों को आपबीती बताई और बच्चे के सामान्य होने पर परिजन उसे देर रात करधनी थाने लेकर पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे बदमाशों की तलाश कर रही है.