जयपुर.राजधानी में खोले के हनुमान जी मंदिर के पास दिल्ली नंबर की एक कार ने ट्रैफिक सिग्नल तोड़ कर भागने का प्रयास किया, तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रुकने का इशारा किया. इस पर कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जोरदार टक्कर (Car hit a traffic Policeman in Jaipur) मारी, जिससे ट्रैफिक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गया. घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ट्रैफिक सिग्नल पर ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल सुरेश चंद अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान एक दिल्ली नंबर की तेज रफ्तार गाड़ी सिग्नल तोड़ते हुए निकल रही थी. पुलिसकर्मी ने कार को रुकने का इशारा किया तो चालक ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पुलिसकर्मी उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर घायल हो गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों और अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की मदद से कार चालक को पकड़ा गया. वहीं पुलिस ने कार को भी अपने कब्जे में लिया है.