चाकसू (जयपुर). चाकसू कस्बे से गुजर रहे पुराने हाइवे की गैस एजेंसी के पास शनिवार देर रात एक ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई. हादसे में 25 साल का कार चालक प्रहलाद गुर्जर गंभीर रूप से घायल हौ गया. घायल को पुलिस और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ (Car Driver died in Road accident in Chaksu) दिया. उसे रेस्क्यू करने के लिए क्रेन की मदद ली गई थी.
पढ़ें.उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइक सवारों की मौत...एक गंभीर घायल
जानकारी के बाद मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बारे में बताया. चाकसू थाना सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा के मुताबिक रात करीब 10 बजे बजरी से भरा एक ट्रक जयपुर की ओर जा रहा था. इस बीच गैस एजेंसी के पास से आ रही एक ऑल्टो कार को ट्रक ने गलत दिशा में जाकर टक्कर मार (Road accident in Chaksu) दी. टक्कर के बाद कार ट्रक में फंस गई. घटना के बाद मौके पर एकत्र हुए लोगों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन को बुलाया. क्रेन के पहुंचने के बाद कार में फंसे चालक को बाहर निकाला गया. पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
रसूलपुरा गांव चाकसू का रहने वाला कार चालक प्रह्लाद गुर्जर (पुत्र कालू गुर्जर) 25 साल का था. उसे पहले चाकसू ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल जयपुर रेफर किया गया था, जहां देर रात उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति बन गई थी. दोनों और वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी. वहीं हाइवे के पास स्थित कस्बे के लोगों में इस हादसे को लेकर रोष भी है. उनका कहना है कि भारी वाहनों की मनमानी से आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. बाईपास के बावजूद भारी वाहन कस्बे से गुजरते हैं जो आए दिन हादसे का कारण बनते हैं.