राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कालवाड़ में तेज रफ्तार कार ने व्यापारी को कुचला, घटना CCTV में कैद - ETV Bharat Rajasthan News

जयपुर जिले के कालवाड़ में व्यापारी को एक कार ने (Car crushed businessman in Kalwar) कुचल दिया. घटना के बाद से आरोपी चालक फरार है. पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

(Car crushed businessman in Kalwar)
(Car crushed businessman in Kalwar)

By

Published : Oct 4, 2022, 3:53 PM IST

Updated : Oct 4, 2022, 4:12 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. सोमवार देर रात को घर के बाहर बैठे व्यापारी को तेज गति से आ रही कार ने कुचल (Car crushed businessman in Kalwar) दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस आरोपी चालक को ढूंढने का प्रयास कर रही है.

कालवाड़ थानाधिकारी पन्नालाल जागीड ने बताया कि सोमवार रात को कालवाड़ कस्बे में कलर पेन्ट व्यापारी को (Businessman Died in Accident in Kalwar) कार ने कुचल दिया. सूचना पर कालवाड़ थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और जानकारी ली. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार चालक काफी स्पीड से जयपुर की तरफ जा रहा था.

कालवाड़ में तेज रफ्तार कार ने व्यापारी को कुचला

पढ़ें. Didwana Road Accident : बजरी से भरे डंपर ने 2 लोगों को कुचला, 1 की मौत...

इसी दौरान कार चालत का संतुलन बिगड़ा और वो घर के बाहर बैठे व्यापारी विष्णु पारीक को टक्कर मारते हुए पलट गई. हादसे में व्यापारी कार के नीचे दब गया. वहीं, कार चालक मौके से फरार हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मौके से कार जब्त कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Oct 4, 2022, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details