राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मन्नत पूरी करने खेड़ा जा रहे परिजनों की कार ट्रक से टकराई, 3 की मौत, 5 घायल - अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे

गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद शहर के पास अहमदाबाद वड़ोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और कार के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

खेड़ा में हुआ सड़क हादसा ,Ahmedabad Vadodara Express Highway
गुजरात के खेड़ा में हुआ सड़क हादसा

By

Published : Jun 22, 2021, 9:19 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 11:33 PM IST

खेड़ा (गुजरात).अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और ईको कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब अहमदाबाद वड़ोदरा एक्सप्रेस हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे आ रही कार जा टकराई.

राजस्थान के पाली जिले के तख्तगढ़ गांव का परिवार जो अभी नडियाद तालुका के महोले गांव में रहता है, कार में सवार होकर राजस्थान से लौट रहा था. परिजन संतान के लिए मांगी गई मन्नत को पूरा करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. कार में सवार दो लड़कियों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया.

यह भी पढ़ें-अजमेरः 11 वर्षीय मासूम का हत्यारा हुआ गिरफ्तार, पत्थरों से कुचलकर की थी हत्या

हादसे की सूचना मिलते ही एक्सप्रेस हाईवे पेट्रोल टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची. हादसे में एक बुजुर्ग, एक व्यक्ति और तीन बच्चे घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए तत्काल नडियाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details