खेड़ा (गुजरात).अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर ट्रक और ईको कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब अहमदाबाद वड़ोदरा एक्सप्रेस हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में पीछे आ रही कार जा टकराई.
राजस्थान के पाली जिले के तख्तगढ़ गांव का परिवार जो अभी नडियाद तालुका के महोले गांव में रहता है, कार में सवार होकर राजस्थान से लौट रहा था. परिजन संतान के लिए मांगी गई मन्नत को पूरा करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई. कार में सवार दो लड़कियों और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया.