राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के लिए निकाला कैंडल मार्च, बच्चों ने चाइनीज खिलौनों से नहीं खेलने की ली शपथ - कैंडल मार्च

गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. इस दौरान शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं अल नसर फाउंडेशन ने चीन के सामान के आयात पर प्रतिबंध की मांग की है. साथ ही बच्चों ने चाइनीज खिलौनों से नहीं खेलने की शपथ ली है.

jaipru news, martyr soldiers, Candle march
गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के लिए निकाला कैंडल मार्च

By

Published : Jun 23, 2020, 8:10 AM IST

जयपुर. चीन के द्वारा धोखाधड़ी से गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों को शहीद होना पड़ा है. इसे लेकर पूरे देश मे आक्रोश है. जयपुर में भी यह आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस बीच चीन के सामान के आयात पर पाबंदी के लिए अल नसर फाउंडेशन ने सरकार से मांग की है. दिल्ली रोड पर स्थित वन विहार कॉलोनी में शहीद सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और कैंडल मार्च निकाला गया. इस अवसर पर बच्चों ने चाइनीज खिलौनों से नहीं खेलने की शपथ ली है.

गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के लिए निकाला कैंडल मार्च

कार्यक्रम में किड्स क्लब के बच्चों ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. अल नसर फाउंडेशन की पदाधिकारी डॉ. नीलोफर ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से चीन भारत की क्षेत्र में अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. मगर इस बार गलवान घाटी में उसने सारी हदें पार कर दी और हमारे सैनिकों को शहीद कर दिया है.

डॉ. नीलोफर ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि 20 शहीद सैनिकों का चीन से बदला ले और उसके सामान के आयात पर सख्ती के साथ पाबंदी लगाई जाए. जब तक उसके आयात पर पाबंदी नहीं लगेगी, तब तक वह सबक नहीं ले पाएगा. इसलिए केंद्र सरकार इस पर जल्द से जल्द कदम उठाएं और भारत के शहीद सपूतों का बदला ले. किड्स क्लब के सभी बच्चों ने चीन से बदला लेने की और भविष्य में चीन के सामान का बहिष्कार करने की शपथ भी ली है.

यह भी पढ़ें-जयपुर: बीलवाड़ी घाटी में हुई 40 लाख की लूट का पर्दाफाश, 4 बदमाशों से 17 लाख बरामद

किड्स क्लब की ऐमन खान ने कहा आज पूरे देश में चीन का सामान हर गली और मोहल्ले में मौजूद है. किड्स क्लब अब चीन के सामान को नहीं खरीदेगा और इसके लिए एक अभियान भी चलाया जाएगा. साथ ही लोगों को चीन के सामान नहीं खरीदने के लिए जागरूक किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details