राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CAA और NRC के खिलाफ जयपुर में निकाला गया कैंडल मार्च - विरोध प्रदर्शन

जयपुर में गुरुवार को अल्बर्ट हॉल के सामने काफी संख्या में लोगों ने केंद्र सरकार की एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध प्रदर्शन एसोसिएशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स के बैनर तले किया गया.

Candle march held in Jaipur against CAA and NRC, jaipur news, जयपुर न्यूज
CAA और NRC के खिलाफ जयपुर में निकाला गया कैंडल मार्च

By

Published : Jan 2, 2020, 8:46 PM IST

जयपुर. राजधानी के अल्बर्ट हॉल के सामने काफी संख्या में लोगों ने केंद्र सरकार की एनआरसी और सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में पहुंचे कई लोगों को तो एनआरसी और सीएए के बारे में जानकारी ही नहीं थी. जब मीडिया ने विरोध कर रहे लोगों से इसके बारे में जानने की कोशिश की तो वह जवाब ही नहीं दे पाए.

CAA और NRC के खिलाफ जयपुर में निकाला गया कैंडल मार्च

बता दें कि एसोसिएशन फ़ॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स के बैनर तले गुरुवार देर शाम को कैंडल मार्च निकालकर नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया. यह कैंडल मार्च अल्बर्ट हॉल के सामने निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. प्रदर्शन में ऐसे युवा भी शामिल थे, जिन्हें एनआरसी और सीएए के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब मीडिया ने उनसे बात की तो वे नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जवाब नहीं दे पाए.

पढ़ेंःCAA में किसी भारतीय की नागरिकता छीनने का प्रावधान नहीं हैः संजीव बालियान

वहीं देर शाम को बड़ी संख्या में युवा और वकील अल्बर्ट हॉल पहुंचे इन लोगों ने कैंडल जलाकर नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लोगों ने कहा कि धर्म के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है यह बर्दाश्त नहीं करेंगे. लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाए. लोगों ने आरोप लगाया नरेंद्र मोदी धर्म के आधार पर नागरिकता देने का कानून पास किया है वह गलत है.

पढ़ेंःCAA को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कांग्रेस पर वार, कहा- कांग्रेस षड्यंत्र करके प्रयोजित विरोध करवा रही है

एनआरसी का भी इन लोगों ने विरोध जताया कहा कि सालों पुराने दस्तावेज जनता कहां से लेकर आएगी. युवाओं ने 'हमें चाहिए आजादी' और संविधान बचाओ देश बचाओ जैसे नारे लगाए. लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में नारे लिखी तख्तियां भी अपने हाथों में ली हुई थी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जाब्ता भी तैनात था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details