राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Police Constable Recruitment Examination: 19 नवंबर की मध्य रात्रि तक बढ़ाई गई Answer Key पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने की मियाद - जयपुर न्यूज

पुलिस मुख्यालय ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की से रिलेटेड ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करने का समय 24 घंटे बढ़ा दिया है. अब अभ्यर्थी 19 नवंबर मध्य रात्रि तक अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं. पहले यह तारीख 18 नवंबर मध्य रात्रि तक थी.

rajasthan police, answer key
पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर-की

By

Published : Nov 18, 2020, 10:48 PM IST

जयपुर.पुलिस कांस्टेबलभर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी करने के बाद एक बार फिर से पुलिस मुख्यालय ने आंसर-की पर ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज कराने की मियाद को बढ़ा दिया है. आपत्ती दर्ज कराने का समय बढ़ाकर 19 नवंबर की मध्य रात्रि तक कर दिया गया है. जहां पहले पुलिस मुख्यालय ने 18 नवंबर की मध्य रात्रि तक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी थी. वहीं अब इसे एक बार फिर से 24 घंटे के लिए बढ़ाते हुए 19 नवंबर की मध्य रात्रि तक कर दिया गया है.

पढ़ें:पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा: पुलिस मुख्यालय को मिली 15000 आपत्तियां, अगले सप्ताह तक जारी हो सकती है फाइनल Answer-Key

क्यों बढ़ाया गया टाइम...

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6, 7 और 8 नवंबर को आयोजित की गई थी. जिसमें 17 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. वहीं परीक्षा के 4 दिन बाद ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से आंसर-की जारी करके 3 दिन में उस पर ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई थी. दिवाली के चलते और सर्वर डाउन की समस्या होने से कई अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज नहीं करा सके. जिसके चलते पुलिस मुख्यालय ने आंसर-की पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की तारीख को बढ़ाया है.

कब जारी हो सकती है फाइनल आंसर-की...

अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने का एक अंतिम मौका देते हुए पुलिस मुख्यालय ने आखिरी तारीख 18 नवंबर से बढ़ाकर 19 नवंबर की मध्य रात्रि करने का फैसला लिया है. पुलिस मुख्यालय को अब तक अभ्यर्थियों की 20 हजार से अधिक ऑनलाइन आपत्तियां प्राप्त हो चुकी हैं. आपत्तियों को एक्सपर्ट पैनल देख रहा है. ऐसा अनुमान है कि अगले सप्ताह तक पुलिस मुख्यालय की तरफ से फाइनल आंसर-की जारी की जा सकती है और उसके बाद ही भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण की शुरुआत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details