जयपुर.राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की एक और भर्ती परीक्षा को लेकर अब विवाद हो गया है. कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने का आरोप लगाते हुए बुधवार को अभ्यर्थियों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी चयन बोर्ड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजपाल सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर इस मामले में सरकार पर निशाना साधा है.
पढे़ं:हद है! ACB का अफसर ही ले रहा था रिश्वत, शिकायत पर रंगे हाथ गिरफ्तार
अभ्यर्थियों का कहना है कि परीक्षा से दो घंटे पहले ही पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. ऐसे में यह पूरी भर्ती प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में है. इसलिए इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. इधर, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से मांग की है यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए. 6 दिसम्बर को कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा हुई थी. परीक्षा से दो घंटे पहले ही पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.
पेपर वायरल मामले में कर्मचारी चयन बोर्ड और एसओजी को भी अवगत करवाया गया था. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस संबंध में उनके प्रतिनिधिमंडल की दो बार बोर्ड के अधिकारियों से वार्ता भी हुई, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया है. इसलिए जब तक यह परीक्षा रद्द करने के आदेश नहीं जारी किए जाते तब तक वह पीछे हटने वाले नहीं हैं.
इधर, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने भी इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.