जयपुर.रेडियोग्राफर के अभ्यर्थियों को 11 महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं मिली है. इसके विरोध में सोमवार को अभ्यर्थियों ने स्वास्थ्य भवन का घेराव (health building siege) कर प्रदर्शन किया. जल्द से जल्द नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगार अभ्यर्थी स्वास्थ्य भवन के गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
जिसके बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव मौके पर पहुंचे और 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुकुल शर्मा से वार्ता करवाई.
पढ़ें-Vaccination और Lockdown के कारण रुका रक्तदान, जयपुर के अस्पतालों में ब्लड की कमी
मुकुल शर्मा ने कहा कि अभी फर्जी अभ्यर्थियों की शिकायत के संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड जांच कर रहा है. उनकी जांच के बाद विभाग जांच करेगा. उसके बाद नियुक्ति प्रकिया के आदेश जारी होंगे. उनका कहना है कि पूरी कोशिश है कि इसी महीने में रेडियोग्राफर भर्ती के अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी कर दिए जाएंगे.
वार्ता के बाद राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि यदि 1 जुलाई तक नियुक्ति प्रकिया के आदेश जारी नहीं होते हैं तो 2 जुलाई को स्वास्थ्य भवन पर महापड़ाव शुरू किया जाएगा.