जयपुर. राजस्थान पुलिस की उपनिरीक्षक भर्ती-2016 में भर्ती प्रक्रिया के बीच ही कम किए गए 227 पदों को वापस जोड़ने की मांग को लेकर अभ्यर्थी लगातार आंदोलन कर रहे हैं. अपनी इस मांग को लेकर अभ्यर्थी शहीद स्मारक पर धरना भी दे रहे हैं, लेकिन फिलहाल सरकार की ओर से इस संबंध में अभ्यर्थियों को कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है.ऐसे में अब इन अभ्यर्थियों ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है.
इन अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करेंगे और वहां कांग्रेस के आलाकमान से मिलकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को इस संबंध में निर्देश जारी करने की मांग रखेंगे. एसआई भर्ती 2016 के अभ्यर्थियों का कहना है कि राजस्थान पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2016 में 330 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. आयु में छूट संबंधी प्रावधानों के चलते इस भर्ती के लिए नए सिरे से 2018 में आवेदन लिए गए. तब पदों की संख्या 330 से बढ़ाकर 721 कर दी गई थी, लेकिन दुबारा आवेदन लेने पर आवेदकों की संख्या दोगुनी हो गई है.