राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NTT भर्ती मामला: अंतिम सूची जारी करने की मांग को लेकर मंत्री ममता भूपेश के निवास पर जुटे अभ्यर्थी

राजस्थान सरकार एक तरफ अपने कार्यकाल के एक साल पूरा होने का जश्न मना रही है, वहीं एनटीटी परीक्षा के अभ्यर्थी अंतिम सूची जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के निवास पर डटे हुए हैं. अभ्यर्थियों की मांग है कि नियुक्ति प्रक्रिया को जल्द पूरा किया जाए.

NTT Recruitment Case, जयपुर न्यूज
NTT भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का मंत्री ममता भूपेश के निवास पर धरना

By

Published : Dec 17, 2019, 6:35 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार जहां एक ओर एक साल का जश्न मना रही है तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न भर्तियों के बेरोजगार नौकरी की आस में लगातार आंदोलन कर रहे हैं. इसी क्रम में एनटीटी परीक्षा के अभ्यर्थी अंतिम सूची जारी करने की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के निवास पर डटे हुए हैं.

NTT भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों का मंत्री ममता भूपेश के निवास पर धरना

पढ़ें- 'निरोगी राजस्थान' अभियान का कल से होगा आगाज, CM गहलोत करेंगे जनता क्लीनिक का शुभारंभ

अभ्यर्थियों ने कहा कि दस्तावेज सत्यापन को तीन महीने बीत गए, लेकिन महिला बाल विकास विभाग ने अभी तक चयन बोर्ड को अंतिम सूची नहीं भेजी है, जिससे नियुक्ति में विलंब हो रहा है. अभ्यर्थी विभाग से लेकर मंत्री तक के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन आश्वासन दिया जा रहा है. अभ्यर्थियों ने कहा कि मंत्री भूपेश ने निवास पर अभ्यर्थियों को देखकर भी नजरअंदाज कर दिया और सीधे सरकार के एक साल का जश्न मनाने निकल गयी. अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि जब तक मंत्री से बातचीत नहीं होती है, तब तक धरने पर डटे रहेंगे.

ये है मामला

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 24 फरवरी 2019 को 1350 पदों पर पूर्व प्राथमिक अध्यापक भर्ती (एनटीटी) की परीक्षा ली थी. बोर्ड ने परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई 2019 को जारी कर दिया था और 3 सितंबर से 18 सितंबर तक महिला एवं बाल विकास विभाग ने 2100 अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा किया. लेकिन तीन महीने बीत गए अभ्यर्थियों की अंतिम सूची अभी तक बोर्ड को नहीं भेजी गई, जिससे ये अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति को तरस रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details