जयपुर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET 2022) की पहली पारी शुरू हुई. राजधानी में बारिश के दौर के बीच 8:00 बजे से अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र पर एंट्री शुरू हुई, जो कि 9:00 बजे तक जारी रहा. ठीक 9:00 बजे परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार को बंद करते हुए अभ्यर्थियों का प्रवेश रोक दिया गया. वहीं एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों के तहत जांच के बाद ही अभ्यर्थियों का प्रवेश सुनिश्चित किया गया.
परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि बारिश की वजह से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों के तहत महिलाओं के स्कार्फ, दुपट्टे को भी परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखवाया गया. जिन अभ्यर्थियों ने पूरी बाहों के कपड़े पहन रखे थे उन्हें काट कर आधी बाहों का किया गया. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ, घड़ी और किसी भी तरह के आभूषण, पर्स, हैंड बैग, डायरी आदि को भी पूरी तरह निषेध किया गया.
गाइडलाइन के तहत परीक्षार्थियों को मिली एंट्री पढ़ें. REET 2022 : राजधानी में तेज बारिश ने किया रीट अभ्यर्थियों का स्वागत, बना परेशानी का कारण
इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर कार्यरत सभी अधिकारी और कार्मिक भी गाइडलाइन को फॉलो करते हुए दिखे. जयपुर में 219 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जो पुलिस अभय कमांड सेंटर की निगरानी में हैं. वहीं परीक्षा केंद्रों पर पुलिस गश्त करती नजर आई.
पूरी बाहों के कपड़े को काट कर आधा किया गया भरतपुर में ट्रेन 6 घंटे लेट, नहीं मिला प्रवेश:महिला अभ्यर्थी अंजली यादव उत्तर प्रदेश के लखनऊ से अपने भाई अंशुल यादव के साथ परीक्षा देने भरतपुर के मास्टर आदित्येंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंची. लेकिन तब तक 9.10 बज चुके थे. ऐसे में अंजली को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया. अंजली यादव ने बताया कि उनकी ट्रेन 6 घंटे लेट थी. ऐसे में उन्होंने आगरा में ट्रेन छोड़कर बस से परीक्षा केंद्र पहुंची. लेकिन फिर भी 10 मिनट लेट होने के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया.
परीक्षा केंद्र के बाहर प्रवेश नहीं मिलने पर उदास खड़े अभ्यर्थी बच्चे को दूध पिलाने के चक्कर में वंचित:वहीं पर एक महिला अभ्यर्थी ज्योति अपने पति के साथ सुबह 8 बजे मास्टर आदित्येंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल पहुंच गई. लेकिन छोटा बच्चा भूख से व्याकुल था. ऐसे में ज्योति दुकान पर बच्चे के लिए दूध लेने चली गई. इतने में परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय बीत गया और ज्योति को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सका. इसी तरह 8 माह की गर्भवती प्रीति भी लेट हो जाने के कारण प्रवेश नहीं मिल सका.