जयपुर.पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के पहले चरण में 1,002 ग्राम पंचायतों में नाम वापसी की अवधि पूर्ण हो गई है. जिसके बाद सरपंच पद के लिए 5,388 और पंच पदों के लिए 11,890 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष रह गए है. पहले चरण में 13 सरपंच और 4,468 पंच प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
चुनाव आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि राज्य की 1,002 ग्राम पंचायतों में 9,042 प्रत्याशियों ने कुल 9,066 नामांकन पत्र दाखिल किए. समीक्षा के बाद 8,875 नामांकन पत्र वैध पाए गए. इनमें से नाम वापसी के आखिरी दिन 3,474 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब राज्य में पंचायत चुनाव 2,020 के अंतिम रूप से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की संख्या 5,388 गई है.
चुनाव आयुक्त ने बताया कि 1,002 ग्राम पंचायतों के लिए 21,542 उम्मीदवारों ने 21,557 नामांकन पत्र दाखिल किए. इनमें से 20,961 नामांकन पत्र वैध पाए गए. 4,571 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए. जबकि 4,468 पंचों को निर्विरोध चुन लिया गया. उन्होंने बताया कि नाम वापसी के बाद अब 11,890 उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा आएंगे.