जयपुर: प्रदेश में निकाय चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी माहौल गरम हो गया है. जयपुर, जोधपुर, कोटा के 6 नगर निगमों के लिए चुनाव होने हैं. पार्षद बनने की उम्मीद लगाए बैठे नेताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि अभी प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिले हैं. ऐसे में टिकट की मांग को लेकर प्रत्याशी बड़े नेताओं के घरों पर चक्कर काट रहे हैं, ताकि टिकट मिलने के बाद वे जनता के बीच जा सकें. ऐसे में प्रत्याशी दोनों ही पार्टियों के बड़े नेताओं के घरों पर टिकट की मांग के लिए अपने समर्थकों के साथ घूमते दिखाई दे रहे हैं.
जयपुर शहर के बड़े नेताओं खासकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी के घर के बाहर तो कुछ ऐसे ही हालात बने हुए हैं. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी निवास पर बुधवार को टिकट लेने के लिए दावेदार न केवल घर पहुंचे, बल्कि लोकगीत और फिल्मी गाने गाकर खाचरियावास को रिझाते नजर आए.