राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नहीं बढ़ेगी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि, अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री काः मंत्री डोटासरा - Jaipur candidate on strike

जयपुर में स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं. शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है, कि तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. हालांकि उन्होंने आरपीएससी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अंतिम फैसला छोड़ दिया है।

शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा,  Jaipur news
'नहीं बढ़ेगी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि'

By

Published : Dec 9, 2019, 6:49 PM IST

जयपुर. राजधानी में राजस्थान विश्विद्यालय के मुख्य द्वार पर एक सप्ताह से अभ्यर्थी धरने पर बैठे हैं. उनकी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2018 की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग है. लेकिन शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है, कि बेरोजगार समय पर नियुक्ति की मांग करें तो विभाग उनकी मांग का स्वागत करेगा, लेकिन तिथि आगे बढ़ाने की मांग कोई ठोस मांग नहीं है. बेरोजगार भी चाहता है, कि समय पर परीक्षा हो और विभाग भी स्कूलों में जल्द से जल्द व्याख्याता लगाना चाहता है, ताकि स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर हो सके.

'नहीं बढ़ेगी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि'

पढ़ेंः मंत्री के ड्राइवर से भिड़े प्रदेश कांग्रेस महासचिव, पार्किंग को लेकर कहासुनी

5 हजार पदों पर 3 जनवरी से 13 जनवरी तक स्कूल व्यखायता भर्ती परीक्षा होनी है, लेकिन कुछ अभ्यर्थी तिथि को अगस्त तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का कहना है, कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण के बाद डेढ़ लाख अभ्यर्थियों ने नए आवेदन किए हैं. जिनको पढ़ने का समय नहीं मिल पाया है. अभ्यर्थियों ने ये भी मांग की है, कि पदों की संख्या को बढ़ाया जाए और बाहरी राज्यों का कोटा कम किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details