जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रीट पात्रता परीक्षा 2022 (REET 2022) के आंसर की जारी नहीं किए गए हैं. जबकि सोशल मीडिया पर अलग-अलग कोचिंग सेंटर और शिक्षाविदों की ओर से जारी आंसर की सर्कुलेट किए जा रहे हैं. इससे अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे में अब अभ्यर्थी बोर्ड से जल्द से जल्द आंसर की जारी करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस जारी करने की भी मांग की जा रही है.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान पात्रता परीक्षा लेवल 1 और लेवल 2 के लिए आंसर की जारी होने में कुछ समय लगने की बात कही गई है. वहीं दोनों लेवल की आंसर की अलग-अलग जारी की जाएगी. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आंसर की जारी होने के बाद अपने अंकों की गणना कर सकेंगे. हालांकि सोशल मीडिया पर अलग-अलग शिक्षाविदों और कोचिंग सेंटर की ओर से जारी हो रही आंसर की ने अभ्यर्थियों को और ज्यादा कंफ्यूज कर दिया है. अभ्यर्थियों की माने तो एक ही प्रश्न के अलग-अलग आंसर की में अलग-अलग जवाब मिल रहे हैं. ऐसे में बोर्ड जल्द फाइनल आंसर की जारी करें. वहीं अभ्यर्थियों ने जनवरी 2023 में प्रस्तावित थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस भी जारी करने की मांग की है.