जयपुर.प्रदेश में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई है. पुलिस की विशेष निगरानी के दौरान राजधानी जयपुर के आमेर में कुकस इलाके में एक निजी कॉलेज में नकल करते हुए एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में परीक्षार्थी संतराम मीणा को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही नकल में सहयोग करने वाले किशन मीणा को भी गिरफ्तार किया गया है. संतराम मीणा के पास एक कागज भी बरामद हुआ है, जिस पर रीजनिंग, जीके और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न उत्तर लिखे हुए थे.
कागज पर मिले प्रश्न उत्तरों में से प्रश्न उत्तर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रश्नों से मिलान खाते हुए मिले. पुलिस के मुताबिक परीक्षार्थी संतराम मीणा द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नकल करना पाया गया है. साथ ही परीक्षा के दौरान षडयंत्र पूर्वक परीक्षा से संबंधित सामग्री को अपराधिक तरीके से अनुचित रूप से साधनों का प्रयोग किया जाने पर परीक्षार्थी संतराम के कब्जे से हस्तलिखित कागज बरामद किया गया, जिसमें हाथ से प्रश्न उत्तर लिखे हुए थे.