जयपुर. ब्लड कैंसर के कुछ रोगियों में कैंसर मुक्त होने के बाद दोबारा कैंसर होने की संभावना होती है. ऐसे में जरूरी है उन रोगियों के उपचार में रोग के अनुसार उपलब्ध श्रेष्ठ उपचार पद्धति को अपनाया जाए. यह कहना है भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ दीपक गुप्ता का. डॉ गुप्ता की ओर से नॉन हॉजकिन लिंफोमा के रोगी का उसके खुद के बोन मेरो से ट्रांसप्लांट (Cancer Patient Self Bone Marrow Transplant In Jaipur) किया है. बीएमसीएचआरसी में पहला बोन मेरो ट्रांसप्लांट बगैर किसी जटिलता के सफलतापूर्ण किया गया.
डॉ. गुप्ता ने बताया कि जयपुर निवासी इस रोगी में नॉन हॉजकिन लिंफोमा (रक्त कैंसर का एक प्रकार) की पहचान 2019 में हुई. रोगी को उपचार के लिए बीएमटी का सुझाव दिया गया, लेकिन कोविड संक्रमण का दौर और पारिवारिक कारणों के कारण रोगी ने बीएमटी नहीं करवाया. तीन बार उपचार पूर्ण करने के बाद रोगी ने बीएमटी करवाने का निर्णय लिया. रोगी का ऑटोलॉगस ट्रांसप्लांट किया गया जिसके काफी अच्छे परिणाम सामने आए है. तीन सप्ताह तक चले इस उपचार के बाद रोगी स्वस्थ है, लेकिन करीब एक साल रोगी को मेंटेनेंस ट्रीटमेंट पर रखा जाएगा.