राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Police Constable Paper Leak case: अब 22 जून की जगह 2 जुलाई को होगी रद्द हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा - Rajasthan Police Constable Recruitment Exam 2022

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 14 मई को दूसरी पारी का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. जिससे करीब 1.62 हजार उपस्थित अभ्यार्थियों प्रभावित हुए थे. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने रद्द परीक्षा 22 जून को आयोजित करवाने की घोषणा की थी,लेकिन मंगलवार को परीक्षा तिथि में बदलाव करते हुए परीक्षा को 2 जुलाई को आयोजित कराने की घोषणा (police constable recruitment exam will be held on 2nd july) की है.

police constable recruitment exam will be held on 2nd july
पुलिस मुख्यालय राजस्थान

By

Published : Jun 7, 2022, 9:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश में गत 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट होने पर परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. उसके बाद गत दिनों पहले ही पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर फिर से इस परीक्षा को 22 जून को आयोजित करने की घोषणा की थी. वहीं मंगलवार शाम पुलिस मुख्यालय में हुई आला अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक के बाद एक बार फिर से परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है और अब परीक्षा 22 जून की जगह 2 जुलाई को आयोजित की (police constable recruitment exam will be held on 2nd july) जाएगी.

इसके संबंध में पुलिस मुख्यालय से संशोधित आदेश जारी किए गए हैं. परीक्षा में वे ही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो ​निरस्त हुई परीक्षा में पेपर देने आए थे. प्रदेश में गत 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से आउट होने के बाद रद्द की गई. इस परीक्षा को अब पुलिस मुख्यालय 2 जुलाई को आयोजित करवाने जा रहा है. जिसे लेकर पुलिस मुख्यालय ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली है और सभी जिलों के एसपी को सुरक्षा के कड़े प्रबंध रखने के विशेष निर्देश दिए गए हैं.

पढ़े:Constable Paper Leak Case: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में स्कूल की मान्यता रद्द

एडीजी भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि अनियमितताओं के चलते 14 मई की दूसरी पारी की परीक्षा को रद्द किया गया था और अब 2 जुलाई को परीक्षा नए सिरे से आयोजित करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि 14 मई को आयोजित हुई दूसरी पारी की परीक्षा के लिए तकरीबन 3 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे. दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा में 1 लाख 62 हजार अभ्यर्थी को ही रिअपीयर होने का मौका दिया जाएगा. साथ ही परीक्षा की गरिमा बनी रहे और अभ्यर्थियों को भी किसी तरह की अनियमितताओं का सामना न करना पड़े, इस पर विशेष फोकस रखा जाएगा. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र की जानकारी जल्द ही राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.

ये था मामला: गत 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर राजधानी की दिवाकर पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से आउट हुआ था. इसके बाद डीजीपी एमएल लाठर ने 14 मई को दूसरी पारी में हुई परीक्षा को स्थगित करने के आदेश जारी किए थे. साथ ही एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में कार्रवाई करते हुए सेंटर अधीक्षक, सह अधीक्षक और स्ट्रांग रूम के प्रभारी एएसआई सहित 8 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details