जयपुर.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के नाम खाद्य सुरक्षा सूची में जोड़ने के लिए नगर निगम की ओर से शिविर लगाए जाएंगे. ये शिविर जोन वाइज 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलेंगे. जहां नगर निगम और रसद विभाग की टीम मौजूद रहेगी और मौके पर ही आवेदनकर्ता से आवेदन भरवा कर उसकी जांच कर, पात्र होने की स्थिति में उसे खाद्य सुरक्षा में शामिल किया जाएगा.
बता दें कि 'महापौर आपके द्वार' कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में खाद्य सुरक्षा सूची से वंचित पात्र लोग अपनी परेशानी लेकर जनसुनवाई में पहुंचे थे. उस दौरान करीब 90 लोगों को तो राहत मिली, लेकिन अभी भी शहर में बड़ी संख्या में ऐसे लोग मौजूद हैं जो खाद्य सुरक्षा सूची में पात्र होने के बावजूद अपना नाम जुड़वाने से वंचित रह गए.
इसी को ध्यान में रखते हुए अब नगर निगम की ओर से 16 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहा है. शिविर में नगर निगम और रसद विभाग की टीम मौजूद रहेगी और आवेदनकर्ता से आवेदन भरवा कर उसकी जांच कर पात्र होने की स्थिति में खाद्य सुरक्षा में शामिल किया जाएगा. लोगों को आवेदन करने में मदद करने के लिए सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर और शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी यहां मौजूद रहेंगे.