जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों का पैदल अपने गंतव्य के लिए रवाना होना अत्यंत पीड़ादायक है. राज्य सरकार वे सभी व्यवस्थाएं करेगी, जिनसे इन श्रमिकों को घर जाने के लिए पैदल चलने की पीड़ा नहीं झेलनी पडे़.
मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी जिला कलेक्टरों को तत्काल प्रभाव से तमाम जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने ऐसे श्रमिकों के लिए विशेष शिविर लगाने के लिए कहा है और इन शिविरों में भोजन, पेयजल और शौचालय सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. इन व्यवस्थाओं के लिए उपखण्ड अधिकारी जिम्मेदार होंगे.
गहलोत ने रोडवेज के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए हैं कि वे जिला कलेक्टरों की मांग के अनुरूप बसें उपलब्ध करवाएं ताकि इनके माध्यम से श्रमिकों को आसानी से निर्धारित स्थान तक पहुंचाया जा सके. जिला कलेक्टर ये भी सुनिश्चित करें कि महत्वपूर्ण मार्गों वाले उपखण्ड अधिकारी के पास मांग के अनुरूप बसें उपलब्ध हों.
कोई श्रमिक पैदल नहीं चले
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उपखण्ड अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे की कोई भी श्रमिक सड़क पर पैदल यात्रा नहीं करें. साथ ही इसके लिए निगरानी हो, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक उनका सहयोग करेंगे. जिला कलेक्टर संवेदनशीलता के साथ इन श्रमिकों की मांग के अनुरूप रोडवेज बसों और विशेष ट्रेनों की व्यवस्था करवाएं.
कलेक्टर करें पहुंचाने की व्यवस्था