राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 5 पंचायत समितियों में लगाए जाएंगे दिव्यांगजनों के लिए शिविर, दिए जाएंगे निःशुल्क सहायक उपकरण - जयपुर शिविर खबर

जयपुर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण देने के लिए पांच दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है. यह आयोजन 10 दिसंबर से सुबह 10 से 5 बजे तक रहेगा.

दिव्यांगजनों के लिए शिविर, Camps for differently abled
पांच दिवसीय दिव्यांगजन शिविर

By

Published : Dec 10, 2019, 7:20 AM IST

जयपुर. जिले की पांच पंचायत समितियों में 10 दिसंबर से दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण देने के लिए पांच दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन होने जा रहा है. यह शिविर जिला प्रशासन के सहयोग से ही इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पश्चिमी) क्षेत्र पाइपलाइन एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम की ओर से में होगा.

बता दें कि यह शिविर 10 से 14 दिसंबर तक अलग- अलग पंचायत समितियों में लगाए जाएंगे. जिला कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि यह शिविर 10 दिसंबर को राजीव गांधी सेवा केंद्र आमेर, 11 दिसंबर को पंचायत समिति झोटवाड़ा, 12 दिसंबर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैदान जालसू ,13 दिसंबर को राजीव गांधी सेवा केंद्र सांगानेर, और 14 दिसंबर को पंचायत समिति चाकसू में लगाए जाएंगे.

पांच पंचायत समितियों में लगाए जाएंगे दिव्यांगजनों के लिए शिविर

इन शिविरों में दिव्यांगजन को आवश्यक दस्तावेज लाने के लिए सूचित करने और दिव्यांग व्यक्तियों को स्थल तक पहुंचने में सहायता के लिए इन सभी पंचायत समितियों के विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन को निःशक्तता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण में राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड में से किसी एक दस्तावेज की फोटो कॉपी, आय प्रमाण पत्र और निःशक्तता को प्रदर्शित करती हुई पासपोर्ट साइज की फोटो प्रति साथ लानी होगी.

पढ़ें: राजस्थान की महिलाओं और बेटियों को मिलेगी सुरक्षा की ट्रेनिंग: प्रवीण तोगड़िया

शिविर स्थल पर अधिक से अधिक विशेष योग्यजन को बैटरी चालित ट्राई साइकिल (80% या उससे अधिक निःशक्तता होने पर), स्मार्ट केन, स्मार्ट फोन, डेसी प्लेयर, व्हील चेयर, कान की मशीन इत्यादि देकर लाभान्वित किया जाएगा. शिविर स्थल पर दिव्यांगजनों के बैठने और पानी आदि की पूरी व्यवस्था की गई है. शिविर के बारे में अन्य जानकारी के लिए शिविर आयोजन से संबंधित अधिकारी से संपर्क भी किया जा सकता है. आमेर में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी से 8764054326, झोटवाड़ा में 9414721575, जालसू में 9694734701, सांगानेर में 9694970924 और चाकसू में 7976741102 पर संपर्क किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details