जयपुर. प्रदेश में यातायात नियमों की पालना करने, तेज स्पीड में वाहन ना चलाने, शराब पीकर वाहन ना चलाने को लेकर विशेष सघन सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत हुई है. इस अभियान के तहत नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. यदि वाहन चालक सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करेंगे तो उन्हें सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
डीसीपी ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि जयपुर में एक साल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने की वजह से करीब 500 से ज्यादा मौत हो चुकी है. ऐसे में अभियान का मकसद दुर्घटनाओं में कमी लाना है. लिहाजा यातायात पुलिस की ओर से बेतरतीब तरीके से चलाने वाले बाल वाहिनियों पर भी कार्रवाई की जाएगी. जिससे दुर्घटनाओं पर काफी हद तक काबू किया जा सके.