राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: निगम मुख्यालय से परिंडे लगाओ पक्षी बचाओ अभियान की शुरुआत - rajasthan latest hindi news

नगर निगम ग्रेटर जयपुर में पक्षियों को गर्मी से राहत प्रदान कर उनके सुरक्षित जीवन की पहल करते हुए पेड़ों पर परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया. महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय से इसकी शुरुआत की. साथ ही परिंडे लगाओ पक्षी बचाओ अभियान को सभी 150 वार्डों शुरू करने के लिए वार्ड पार्षदों को भी पत्र लिखा.

save birds nigam headquarters jaipur
निगम मुख्यालय से परिंडे लगाओ पक्षी बचाओ अभियान की शुरुआत

By

Published : Apr 10, 2021, 2:33 AM IST

जयपुर. नगर निगम ग्रेटर जयपुर में पक्षियों को गर्मी से राहत प्रदान कर उनके सुरक्षित जीवन की पहल करते हुए पेड़ों पर परिंडे लगाने का अभियान शुरू किया गया. महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने लाल कोठी स्थित निगम मुख्यालय से इसकी शुरुआत की. साथ ही परिंडे लगाओ पक्षी बचाओ अभियान को सभी 150 वार्डों शुरू करने के लिए वार्ड पार्षदों को भी पत्र लिखा.

निगम मुख्यालय से परिंडे लगाओ पक्षी बचाओ अभियान की शुरुआत

मनुष्य जीवन में प्राकृतिक मूल्यों का अत्यधिक महत्व है. घरों के बाहर हरियाली, पेड़-पौधे होना जीवन शैली में शामिल है. पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए इन पेड़-पौधों के साथ पशु-पक्षियों की भूमिका भी अहम है. चूंकि अब गर्मियों का मौसम है. तपती गर्मी हर किसी को प्यास से व्याकुल कर देता है. लेकिन, पक्षी जो कुछ बोल नहीं पाते, उनके लिए इस क्रम में सार्थक प्रयास करने की जरूरत महसूस करते हुए ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर परिंडे लगाओ पक्षी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई.

पढ़ें:गर्मी में गहराया जल संकट, भामाशाहों के रहमोकरम पर स्कूल...बच्चे घर से लाते हैं पानी

महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, उपमहापौर पुनीत कर्णावट सहित कई चेयरमैन मौजूद रहे. इस दौरान महापौर ने कहा कि भीषण गर्मी होने के कारण घरों की छत या बालकनी में दाना-पानी रखकर बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाकर पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये प्रयास बेजुबान पक्षियों के लिए वरदान साबित होगा. महापौर ने परिंडे लगाओ पक्षी बचाओ अभियान को प्रत्येक वार्ड में शुरू करने के लिए सभी 150 वार्ड पार्षदों को भी पत्र लिखा, जिसमें महापौर ने अपील की कि पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी उपलब्ध करवाने के प्रयास के चलते परिंडे लगाएं. ताकि गर्मी के मौसम में पक्षी प्यास के कारण दम ना तोड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details