जयपुर.सभी स्कूल अपने-अपने ऑनलाइन ग्रुप में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस से बचाव का संदेश दें. स्कूल के फेसबुक पेज पर भी कोरोना से बचाव का संदेश दिया जाए. जब यह संदेश लोगों तक पहुंचेगा तो वे लोग कोरोना के प्रति सतर्क होंगे और इस वायरस को रोकने में मदद मिलेगी. यह कहना है संभागीय आयुक्त केसी वर्मा का.
केसी वर्मा ने शनिवार को जवाहर नगर स्थित एक निजी स्कूल में स्कूल के स्टाफ को संबोधित किए. वहां बच्चों के बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर 21 से 30 जून तक कोविड- 19 जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को जिला प्रशासन भी अपने स्तर पर आगे बढ़ा रहा है. केसी वर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन स्कूलों में जाकर स्कूल के स्टाफ को कोरोना से बचाव का संदेश दे रहे हैं. यह जिला प्रशासन का एक नवाचार है.
फेसबुक पेज पर दें कोरोना से बचाव का संदेश यह भी पढ़ेंःसहकारिता मंत्री ने कोरोना जन जागरूकता रथ को किया रवाना
वर्मा ने कहा कि स्कूलों को ऐसी जगह पोस्टर चिपकाने हैं, जहां से वे आसानी से दिख सके. स्कूल के फेसबुक पेज, अभिभावकों के व्हाट्सअप ग्रुप और स्कूल के व्हाटसअप ग्रुप में भी कोरोना बचाव के संदेश भेजे जाएं. वर्मा ने कहा कि जब भी स्कूल खुलेंगे, उस समय प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा की रहेगी. इसलिए कोरोना से बचाव के उपायों की व्यवस्था इस तरह से करनी होगी कि बच्चों, अभिभावकों और स्कूल शिक्षकों के व्यवहार में यह शामिल हो जाए. वर्मा ने स्कूल में जन जागरूकता का एक पोस्टर भी लगाया और कक्षा में बच्चों के बैठने की व्यवस्था में किए गए बदलाव, बच्चों के आने-जाने की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन आदि की भी जानकारी ली.
यह भी पढ़ेंःजयपुरः संभागीय आयुक्त ने कोरोना जागरूकता प्रचार वाहन किया रवाना
स्कूल की प्राचार्य अनु भाटिया ने कहा कि विद्यालय में कोरोना से बचाव की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जा रही है. यह पालना आगे भी इसी तरह से की जाती रहेगी. कोरोना से बचाव की पूरी तैयारी कर रखी है. जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालना की जा रही है और आगे भी इसी तरह से पालना की जाएगी. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ उनके माता-पिता को भी पूरी तरह से अपडेट रखा जा रहा है.
केसी वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार कोविड- 19 जन जागरूकता के तहत लोगों को संदेश देना चाहती है. उसी के अनुसार जिला प्रशासन स्कूलों में जाकर कोरोना से बचाव का संदेश दे रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए मजबूत किया जाएगा, ताकि हम लोग कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकें.