जयपुर.राजस्थान को 31 मई तक तम्बाकू मुक्त करने के उद्देश्य से चिकित्सा विभाग की ओर से एक विशेष अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत तंबाकू उत्पादों की बिक्री और तंबाकू उत्पाद के उपयोग से संबंधित नियमों के उल्लंघन पर कोटपा (COTPA act in rajasthan ) के तहत कार्रवाई की गई. 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस है. जिसको देखते हुए यह कारवाई की जा रही है.
tobacco free rajasthan campaign: प्रदेश को तम्बाकू मुक्त करने के लिए विशेष अभियान, संभाग स्तर पर काटे गए चालान - fine taken by police as per cotpa act
चिकित्सा विभाग की ओर से राजस्थान को 31 मई तक तम्बाकू मुक्त करने के उद्देश्य रखा गया है. प्रदेश के कई शहरों में इस अभियान के तहत कोटपा एक्ट के (COTPA act in rajasthan) तहत चालान काटे गए.
चिकित्सा विभाग की ओर से 100 दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के पहले दिन शनिवार को बड़ी संख्या में कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे गए. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन जयपुर में 1,01,093, बीकानेर में 56,062, जोधपुर में 62,817, कोटा में 80,442, अजमेर में 1,11,562, भरतपुर में 46,253, और उदयपुर में 1,01,245 चालान काटे गए.
जयपुर की बात करें तो चिकित्सा विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में सीएमएचओ प्रथम और द्वितीय की ओर से कुल 60 हजार चालान काटने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन विभाग ने पहले दिन लक्ष्य से अधिक चालान काटे. मामले को लेकर सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा ने (fine taken by police as per cotpa act) बताया की जागरूकता के बाद तम्बाकू उत्पादों को लेकर नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत करवाई की जा रही है. जिसमे जयपुर प्रथम और द्वितीय को करीब 30- 30 हजार चालान करने का टारगेट दिया गया है, जिसके लिए पंचायत स्तर तक चालान बुक उपलब्ध करवाई गई है. इस कारवाई में चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के सहयोग से चालान काटे जा रहे हैं ताकि राजस्थान को तम्बाकू मुक्त किया जा सके.