जयपुर. विशेष योग्यजनों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए विशेष शिविर शनिवार को लगाया जाएगा. विशेष योग्यजनों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने अपील की है कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 12 दिसम्बर शनिवार को प्रातः 9 से 6 बजे तक विशेष शिविर विधानसभा वार लगाया जाएगा.
भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले की 19 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान 2021 का आयोजन 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर 2020 तक किया जा रहा है. इस अभियान के दौरान 12 दिसम्बर को विशेष योग्यजनों के लिए राजकीय व गैर राजकीय बाल सुधार केंद्रो पर स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से कैम्प का आयोजन किया जाएगा.
शिविर में मतदान केन्द्र पर प्रातः 9 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक बूथ लेवल अधिकारी विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहेंगे. सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा कन्ट्रोल रूम स्थापित किया हुआ है. दिव्यांगजन DCC नंबर 0141-1950 डायल कर अपना नाम और पता नोट करवा सकते हैं. कन्ट्रोल रूम को सूचना उपरांत संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को दिव्यांग जन के घर भिजवाकर आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें-झालावाड़ के साथ 13 जिलों में बने भाजपा के जिला प्रमुख
मतदाता सूची में कोई भी पंजीकृत मतदाता अपने नाम से संबंधित प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो वह उक्त जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी MSVoterRJ 9680999899 पर एसएमएस भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल (voterportal.eci.gov.in) पर भी अपने नाम से अपनी प्रविष्टि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.