जयपुर.उच्च न्यायालय के आदेशों की पालना करते हुए मोती डूंगरी जोन स्थित चेतना कच्ची बस्ती के परिवारों का जयसिंह पुरा खोर परियोजना में पुनर्वास किया जाना है. इसे लेकर मंगलवार शिविर भी आयोजित किया गया. जिसमें निगम की ओर से 177 परिवारों को जयसिंह पुरा खोर परियोजना के तहत आवास दिए जा रहे हैं. लेकिन लोगों ने विरोध जताते हुए हैं आवंटन पत्र नहीं लिए.
बता दें कि लोगों ने सर्वे किए गए सभी 394 परिवारों को एक साथ आवंटन पत्र दिए जाने की मांग रखी. साथ ही कहा कि अभी भी कई परिवारों का सर्वे नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें 20 किलोमीटर दूर शिफ्ट किया जा रहा है, जो उनके लिये परेशानी का सबब बन रहा है. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई और खुद के रोजगार का हवाला देते हुए आवास आगरा रोड में दिये जाने की मांग रखी है और कच्ची बस्ती से दीपावली बाद शिफ्ट होने की बात कही.