जयपुर.प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के भी फ्रंटलाइन वर्करों में शामिल बिजली कर्मचारियों के लिए भी विद्युत भवन में विशेष कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया. इस दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए भीड़ उमड़ी और कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन नहीं हो सका.
जयपुर: विद्युत भवन में लगा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कैंप, नहीं हुआ कोरोना गाइडलाइंस का पालन
जयपुर में गुरुवार को विद्युत भवन में बिजली कर्मचारियों के लिए विशेष कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया. इस दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए भीड़ उमड़ी और कोरोना गाइडलाइंस का भी पालन नहीं हो सका. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के दखल से व्यवस्था सुचारू की गई.
सुबह 10 बजे ही विद्युत भवन के मुख्य द्वार पर कर्मचारियों की भीड़ लग गई. आलम ये रहा कि यहां कर्मचारी कतार में लगे नजर आए, लेकिन इस दौरान 2 गज की दूरी का ध्यान नहीं रखा गया. हालांकि, बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के दखल से व्यवस्था सुचारू की गई.
पढ़ें:कोरोना के चलते राजस्थान रोडवेज को हो रहा लाखों का घाटा, 96 की जगह 43 बसें हो रही संचालित: अनिल पारीक
ऊर्जा सचिव की दखल के बाद लगा कैंप
बिजली कर्मचारियों कि ड्यूटी फील्ड में रहती है और बिजली अति आवश्यक सेवाओं में शामिल है. कर्मचारी संगठन और डिस्कॉम मैनेजमेंट लगातार अपने कर्मचारियों के लिए विशेष कोरोना वैक्सीन कैंप लगाए जाने की मांग कर रहा था. इस संबंध में जिलों के डिस्कॉम अधिकारियों ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को कई बार पत्र भी लिखे, लेकिन वैक्सीन की संख्या कम होने का हवाला देकर कैंप नहीं लगाया गया. ऐसे में ऊर्जा सचिव और डिस्कॉम सीएमडी दिनेश कुमार ने इस मामले में दखल देते हुए स्वास्थ्य विभाग के आला से चर्चा की, जिसके बाद यह शिविर लगाने पर सहमति बनी.