जयपुर.आरोपी जिस किशोरी से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार होकर जेल गया था, जमानत पर रिहा होते ही वापस उसी किशोरी का अपहरण करके दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस के मुताबिक 13 जून को बगरू इलाके में किराए पर रहने वाले आरोपी ने किशोरी को फोन किया और मिलने बुलाया. किशोरी स्कूटी से पहुंची तो आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और बगरू इलाके में अपने कमरे पर ले गया. जहां मोबाइल बंद कर पूरी रात किशोरी के साथ दरिंदगी की.
किशोरी के परिजन उसे ढूंढते हुए निकले, लेकिन कहीं पर भी युवती का पता नहीं चल पाया. मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की. अगले दिन सुबह पीड़िता ने परिजनों को लाइव लोकेशन भेजी. आरोपी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. किशोरी जब होश में आई तो आरोपी मौके पर नहीं मिला. पीड़िता ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑन किया और परिजनों को लाइव लोकेशन भेज दी, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.
पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पीड़िता को दस्तयाब कर मेडिकल करवाया. इसके बाद पीड़िता के बयान के आधार पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी जुलाई 2020 में किशोरी को भगाकर ले गया था. इस मामले में दोनों के बीच राजीनामा हो गया था. इसके बाद अक्टूबर महीने में किशोरी का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया.
पढ़ें :हाथ बांध कर युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज