जयपुर.विश्व की सबसे छोटी कैलीग्राफी कोच गौरी माहेश्वरी ने अपनी कैलीग्राफी से प्राप्त आमदनी में से श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग दिया है. 12 वर्षीय गौरी ने 11,000 रुपये का चेक जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा को भेंट किया. साथ ही गौरी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए भगवान प्रभु राम की राम नाम से लिखकर बनाई कैलीग्राफी की तस्वीर भी सांसद को भेंट की.
इस मौके पर जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी गौरी माहेश्वरी की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि, जैसे राम सेतु बनाते वक्त एक छोटी सी गिलहरी भी वानर सेना की मदद कर रही थी, ठीक वैसे ही छोटी और बड़ी मदद राम मंदिर निर्माण में लाभकारी होगी. वहीं गौरी भी यह सोच रखती है कि, हमें 400 साल बाद यह सुनहरा मौका मिला है, जहां हम राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर सकते है. ऐसे में इस मौके का सभी को लाभ उठाना चाहिए.